HOWTO Windows

PDF फाइल से पासवर्ड प्रोटेक्शन कैसे हटाएँ

एक पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड इस लिए लगाया जाता है ताकि उसे वही व्यक्ति खोल पाए जिसे वो फाइल भेजा गया हो। जैसे की आपके बैंक द्वारा भेजे जाने वाले स्टेटमेंट अक्सर ऐसे पीडीऍफ़ फाइल में होते हैं जिनमें पासवर्ड लगा होता है। 

पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगे होने पर आप उसे तभी खोल पाएंगे जब आप उसका सही पासवर्ड जानते हों। यदि आप पासवर्ड नहीं जानते तो आप उस पीडीऍफ़ को नहीं खोल पाएंगे और ना हीं उसमे लगे पासवर्ड को हटा पाएंगे।

लेकिन यदि आप पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड जानते हैं तो उसमे से पासवर्ड प्रोटेक्शन को हटाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसके लिए आप गूगल क्रोम ब्राउज़र, माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र या एडोबी एक्रोबेट रीडर जैसे प्रोग्राम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल क्रोम ब्राउज़र द्वारा पीडीऍफ़ से पासवर्ड हटाएँ 

यदि आपके कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउज़र इनस्टॉल है तो आप उसका इस्तेमाल करके बड़े आसानी से पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड हटा सकते हैं। यदि आपके कंप्यूटर पर गूगल क्रोम इनस्टॉल नहीं है तो उसे आगे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

https://www.google.com/intl/en_in/chrome/

पीडीऍफ़ फाइल को क्रोम में खोलने के लिए उस पर अपने माउस के राइट बटन से क्लिक करें। फिर Open with > Google Chrome सेलेक्ट करें. 

open PDF file with Google Chrome. remove password from a PDF file using Google Chrome.

जब पीडीऍफ़ फाइल क्रोम ब्राउज़र में खुलेगा तो आपको फाइल खुलने से पहले पासवर्ड डालना होगा। अपना पासवर्ड डालें और Submit बटन पर क्लिक करें। 

जब पीडीऍफ़ फाइल खुल जाए तो ऊपर दाहिनी तरफ प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करें।

जब क्रोम का प्रिंट डायलॉग खुल जाए तो आपको यह सुनिश्चित करना है की Destination के आगे Save as PDF सिलेक्टेड है। यदि ऐसा नहीं है तो Save as PDF सेलेक्ट करें। फिर Save बटन पर क्लिक करें।

Save as PDF in google chrome. how to remove PDF password in google chrome

फाइल को सेव करने के लिए लेफ्ट पैनल में Desktop चुनें और फिर सेव बटन पर क्लिक करें।

आपका बिना पासवर्ड वाला फाइल आपके डेस्कटॉप पर आ जायेगा। उसको खोलने पर वह आपको पासवर्ड नहीं पूछेगा। 

एक्रोबेट रीडर द्वारा पीडीऍफ़ से पासवर्ड हटाएँ

एक्रोबेट रीडर एडोबी कंपनी द्वारा बनाया गया प्रोग्राम है जो पीडीऍफ़ फाइल खोलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यदि यह आपके कंप्यूटर पर इनस्टॉल नहीं है तो आप इसको आगे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

https://get.adobe.com/reader/

एक्रोबेट रीडर में अपने पीडीऍफ़ फाइल को खोलने के लिए फाइल पर अपने माउस के राइट बटन से क्लिक करें और फिर Open with > Adobe Acrobat सेलेक्ट करें। 

फाइल खुलने से पहले आप से पासवर्ड पुछा जायेगा। पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड डालें और OK बटन पर क्लिक करें।

जब आपका पीडीऍफ़ फाइल खुल जाए तो दाहिनीं ओर प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करें या Ctrl + P शॉर्टकट बटन भी दबा सकते हैं। 

जब प्रिंट डायलॉग खुले तो उसमे सबसे ऊपर Printer के आगे Microsoft Print to PDF सेलेक्ट करें और फिर नीचे Print बटन दबाएं।

remove password protection from PDF files using Google Chrome and adobe acrobat reader

पीडीऍफ़ को सेव करने के लिए लोकेशन चुनें और Save बटन दबायें। आपका फाइल आपके द्वारा चुनी हुई जगह पर सेव हो जायेगा और उसमे से पासवर्ड भी हट चूका होगा।