सैमसंग फ़ोन का इस्तेमाल कर रहें हैं तो इस सीक्रेट कोड या फीचर के बारे में जान लेना आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि यदि आगे भविष्य में आपके फ़ोन में यदि कोई दिक्कत आती है तो आप इस कोड के मदद से उसे जल्दी पता लगा पाएंगे।
सैमसंग द्वारा बनाई गई लगभग हर स्मार्टफोन में आपको यह फीचर देखने को मिल जायेगा। यदि आपने नया फ़ोन ख़रीदा है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल करके उसमे किसी हार्डवेयर की खराबी का आसानी से पता लगा सकते हैं। क्योंकि फ़ोन की वारंटी की अवधि में रहते यदि किसी खराबी का पता चल जाए तो आप उसे बड़ी आसानी से बिना किसी खर्च के रिपेयर करवा सकते हैं या उसे बदल भी सकते हैं।
तो आइये जानते हैं की क्या है ये सीक्रेट कोड और ये इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करता है और इसका प्रयोग किया कैसे जाता है।
सीक्रेट कोड से हार्डवेयर टेस्ट कैसे करें
यह कोड हर सैमसंग फ़ोन में काम करता है बशर्ते वह फ़ोन स्मार्टफोन हो। इस कोड से आप अपने फ़ोन का एक्सेलरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, टच स्क्रीन, स्क्रीन के पिक्सेल, फ़ोन का ईयर पीस स्पीकर, लाउड स्पीकर, लाइट सेंसर, फ्रंट एंड बैक कैमरा, फ्रंट एंड बैक फ़्लैश लाइट, पावर और वॉल्यूम बटन, वाइब्रेशन मोटर जैसे हार्डवेयर को चेक कर सकते हैं।
नीचे हम यह समझायेंगे की कैसे इस फीचर का इस्तेमाल किया जाता है और इन सभी टेस्ट्स को किया कैसे जाता है। और इन टेस्ट्स के रिजल्ट से आपको क्या क्या जानकारी मिलती है और उस जानकारी को कैसे समझें।
इस टेस्टिंग मेनू को अपने फ़ोन पर खोलने के लिए आपको बस अपने फ़ोन का नंबर डायल पैड खोल कर नीचे दिए कोड के नंबरों को एक एक करके दबाना है।
*#0*#
ऐसा करने पर आपके फ़ोन पर यह नीचे दिया स्क्रीन खुल जाएगा। यह मेनू आपके फ़ोन में लगे सेंसर और हार्डवेयर के हिसाब से थोड़ा अलग भी हो सकता है। लेकिन ज्यादातर स्मार्टफोनों में आपको यह मेनू लगभग ऐसा ही दिखेगा।
रेड (RED), ग्रीन (GREEN) और ब्लू (BLUE) बटन आपको अपने स्क्रीन के अलग अलग पिक्सेलस को चेक करने के लिए दिए जाते हैं। आपके फ़ोन का हर पिक्सेल रेड, ग्रीन और ब्लू रंग के तीन पिक्सलों में बंटा होता है। यह टेस्ट आपको इन्ही सभी पिक्सेल्स को चेक करने के लिए दिया गया है। यदि किसी पिक्सेल में कोई खराबी है तो आपको इस टेस्ट में साफ़ दिखाई दे जायेगी।
सेंसर कैसे चेक करें
यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें की हर फ़ोन में अमूमन तीन सेंसर तो जरूर लगे होते हैं। सबसे जरूरी होता है प्रोक्सिमिटी सेंसर जो आपके फ़ोन के स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में लगा होता है। जब आप फ़ोन पर बात करते हैं और फ़ोन को अपने चेहरे या कान के पास लेकर जाते हैं तो प्रोक्सिमिटी सेंसर एक्टिव हो जाता है और आपके फ़ोन के स्क्रीन को बंद कर देता है। जैसे हीं आप फ़ोन को अपने चेहरे या कान से अलग करते हैं तो आपका स्क्रीन फिर चालू हो जाता है।
फिर आपके फ़ोन में लाइट सेंसर लगा होता है जो की रौशनी के लेवल को मापता है और आपके फ़ोन के स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमेटिकली एडजस्ट करता रहता है। ACCELEROMETER सेंसर आपके फ़ोन के ओरिएंटेशन को चेक करता है मतलब जब आप कोई वीडियो देखते समय अपने फ़ोन को घुमा देते हैं तो वीडियो अपने आप फुल स्क्रीन मोड में चला जाता है। यह जानकारी फ़ोन अपने भीतर लगे एक्सेलेरोमीटर सेंसर की मदद से हीं ज्ञात करता है।
इस मेनू में SENSOR बटन को दबा कर आप यह तीनों सेंसर चेक कर सकते हैं। प्रोक्सिमिटी सेंसर को चेक करने के लिए आप अपने हाथ को फ़ोन स्क्रीन के ऊपरी हिस्से के नज़दीक लेकर जाएँ तो आपके फ़ोन का स्क्रीन हरा हो जायेगा या आपका फ़ोन वाइब्रेट करेगा।
IMAGE TEST बटन पर टैप करके आप के फ़ोन पर नीचे दिखाई गयी तस्वीर खुलेगी यदि आप अपने फ़ोन को हॉरिजॉन्टल रखें तो यह तस्वीर भी अपना ओरिएंटेशन बदल लेगी जिसका मतलब होगा की आपका एक्सेलेरोमीटर सेंसर ठीक काम कर रहा है।
लाइट सेंसर बटन पर टैप करके आप लाइट सेंसर को भी चेक कर सकते हैं। ऐसा करने पर यह नीचे दिया स्क्रीन खुलेगा। यदि आप अपने फ़ोन के स्क्रीन के ऊपर वाले हिस्से को अपने हाथ से ढंक दें तो नीचे दिखाई गई लक्स वैल्यू 0 हो जायेगी और यदि इसे किसी ब्राइट रौशनी के सोर्स की तरफ करें तो लक्स (Lux) वैल्यू अपने आप ऊपर जाने लगेगी। यानी आपके फ़ोन का लाइट सेंसर सही है।
SUB KEY बटन से आप अपने फ़ोन के सभी बटन जैसे की पावर बटन, वॉल्यूम बटन और होम बटन को टेस्ट कर सकेंगे। इसके अलावा आप बाकि के बटनों का इस्तेमाल करके बाकि सभी हार्डवेयर कंपोनेंट्स जैसे कैमरा, फ़्लैश इत्यादि को चेक कर सकते हैं।
वाइब्रेशन (VIBRATION) पर टैप करके आप अपने वाइब्रेशन मोटर को चेक कर सकते हैं। RECIEVER से आप अपने फ़ोन के छोटे कान वाले स्पीकर को चेक कर सकते हैं। TOUCH बटन पर टैप करके आप अपने फ़ोन के टच स्क्रीन में किसी ख़राब एरिया का पता लगा सकते हैं।
यदि आप इस टेस्ट के दौरान किसी टेस्ट स्क्रीन से बाहर न निकल पाएं तो अपने फ़ोन के बैक बटन को लगातार दबाएं। यह टेस्ट स्क्रीन अपने आप बंद हो जाएगा।