Android Windows

अपने फ़ोन में चल रहे WhatsApp को अपने लैपटॉप पर कैसे खोलें

How to open WhatsApp app and WhatsApp Web on Windows

WhatsApp का इस्तेमाल आप अपने फ़ोन पर तो करते हीं होंगे पर लेकिन यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दें की आप अपने WhatsApp अकाउंट को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर भी खोल सकते हैं। यहाँ तक की आपको अपने लैपटॉप पर WhatsApp को इनस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं हैं।

WhatsApp आपको आपके मुख्य फ़ोन ( यानि वो फ़ोन जिसके नंबर पर आपका WhatsApp एक्टिव है ) उसके साथ साथ चार और डिवाइस पर WhatsApp को चलने की इजाजत देता है। आप चाहें तो WhatsApp को अपने डेक्सटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर पर भी इनस्टॉल कर के उसे अपने फ़ोन से लिंक कर सकते हैं। आपके कंप्यूटर पर भी WhatsApp के सारे फीचर्स का इस्तेमाल आप का पाएंगे। 

इसके अलावा WhatsApp आपको WhatsApp Web जैसी सुविधा भी देता है जिसमे आपको WhatsApp को अपने कंप्यूटर पर खोलने के लिए किसी ऍप या प्रोग्राम को इनस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और आप सीधे इसे अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में खोल सकते हैं। 

कंप्यूटर पर WhatsApp कैसे खोलें 

कंप्यूटर पर WhatsApp खोलने के आपके पास दो तरीके मौजूद हैं। पहले तरीके में आप WhatsApp वेब सेवा को अपने कंप्यूटर के गूगल क्रोम या माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र विंडो में खोल सकते हैं। दुसरे तरीके में आप अपने विंडोज लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर WhatsApp को इनस्टॉल कर सकते हैं और फिर अपने फ़ोन को उस से लिंक कर सकते हैं। नीचे हमने दोनों तरीकों से ऐसा करना सिखाया है। 

WhatsApp वेब को Google क्रोम ब्राउज़र में खोलें

WhatsApp को बिना इंस्टालेशन के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप चलाना चाहते हैं तो आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में नीचे दिया लिंक खोलना है।

https://web.whatsapp.com/

इस लिंक के खुलते हीं आपको अपने ब्राउज़र विंडो में नीचे दिया पेज दिखाई देगा। इस पेज में दाहिनी तरफ आपको एक QR कोड दिखाई देगा।

WhatsApp Web running in the Google Chrome Browser window.

अब अपने फ़ोन पर WhatsApp को खोलें और फिर ऊपर स्क्रीन के दाहिने कोने में तीन डॉट वाले मेनू पर क्लिक करें। फिर Linked Devices पर टैप करें।

ऐसा करने पर आपके फ़ोन पर यह अगला स्क्रीन खुलेगा जिस पर आपको Link a Device बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद WhatsApp आपसे आपके फ़ोन का पैटर्न लॉक या पसवर्ड पूछेगा। पैटर्न या पासवर्ड सही सही डालने पर आपको अपने फ़ोन से अपने कंप्यूटर के WhatsApp स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करना है।

इसके बाद आपका फ़ोन का WhatsApp आपके कंप्यूटर से लिंक हो जायेगा। इसके बाद आपके ब्राउज़र में खुला WhatsApp आपके फ़ोन से आपके कॉन्टेक्ट्स और मेस्सगेस को सिंक करेगा। फिर आपके ब्राउज़र विंडो में आपका WhatsApp अपने आप खुल जायेगा। 

यह धयान रहे की जब आपने अपने कंप्यूटर पर WhatsApp खोल रखा है तो अपने फ़ोन के इंटरनेट को चालू रखें। आपके फ़ोन से मैसेज और कॉन्टेक्ट्स को रिट्रीव करने के लिए ऐसा जरूरी होता है।

जब आप अपने कंप्यूटर पर WhatsApp को बंद करना चाहें तो आपको अपने फ़ोन के उसी मेनू में वापस जाएँ। वहाँ आपको एक्टिव डिवाइसेज़ नज़र आ जाएंगे। जिसमें आपको अपना ब्राउज़र नज़र आएगा।

उस ब्राउज़र पर टैप करके आपको LOG OUT पर टैप करना है। ऐसा करने से आप WhatsApp को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर बंद कर सकेंगे।

ब्राउज़र विंडो को बंद करने पर भी WhatsApp वेब आपको ऑटोमेटिकली लोग आउट कर देता है। 

WhatsApp के ऍप को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करें 

यदि आप WhatsApp के विंडोज ऐप को इनस्टॉल करना चाहते हैं तो आप इसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते हैं। नीचे दिए लिंक से आपके कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में WhatsApp का डाउनलोड पेज खुल जायेगा। जहाँ से आप इसे अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर सकेंगे।

WhatsApp – Microsoft Apps

WhatsApp इनस्टॉल करने के बाद जब आप इसे जब पहली बार खोलेंगे तो आपको ऍप के अंदर यह नीचे दिया पेज दिखाई देगा।

WhatsApp Web running in the Google Chrome Browser window.

अब अपने फ़ोन पर WhatsApp को खोलें और फिर ऊपर स्क्रीन के दाहिने कोने में तीन डॉट वाले मेनू पर क्लिक करें। फिर Linked Device पर टैप करें।

आपके फ़ोन पर यह अगला स्क्रीन खुलेगा जिस पर आपको Link a Device बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद WhatsApp आपसे आपके फ़ोन का पैटर्न लॉक या पसवर्ड पूछेगा। पैटर्न या पासवर्ड सही सही डालने पर आपको अपने फ़ोन से अपने कंप्यूटर के WhatsApp स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करना है। इसके बाद आपका फ़ोन आपके कंप्यूटर से लिंक हो जायेगा।

जब आप WhatsApp को विंडोज ऐप में यूज़ करते हैं तो आप अपने मोबाइल पर इंटरनेट बंद करके भी इसे अपने कंप्यूटर पर चला सकते हैं। ऐसे में जब आप अपने मोबाइल पर WhatsApp दुबारा खोलते हैं तो उसपर मैसेज और चाट अपने आप सिंक हो जाते हैं।


हमारे नए पोस्ट्स ईमेल से प्राप्त करने के लिए आप अपना ईमेल एड्रेस नीचे डाल कर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें।