HOWTO

आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है, कैसे जानें ?

आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर के जुड़े होने के कई फायदे हैं। मोबाइल नंबर के आपके आधार कार्ड से जुड़े होने पर आप ऑनलाइन एड्रेस अपडेट यानि की आधार के पते को ऑनलाइन बदल पाएंगे। बैंक खाते को अपने आधार या मोबाइल नंबर से जोड़ने पर आप UPI और ऑनलाइन पेमेंट जैसे सुविधाओं का प्रयोग अपने मोबाइल फ़ोन द्वारा कर पाएंगे। इसके अलावा आधार कार्ड द्वारा मिलने वाली बाकि सेवाओं जैसे सरकार से मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी भी SMS द्वारा अपने मोबाइल पर प्राप्त कर पाएंगे। 

यदि आपने आधार कार्ड बनवाते समय अपने मोबाइल नंबर को आधार से नहीं जोड़ा था या वर्तमान में आपके आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है यह जानना है तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आप बड़ी आसानी से घर बैठे यह जान पाएंगे की आपका मौज़ूदा मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा है या नहीं। 

इसके लिए या तो आप myAadhaar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप myAadhaar  का ऑफिसियल एंड्राइड app भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ पर नीचे हम दोनों ही तरीकों को विस्तार से समझायेंगे।

माय आधार के वेबसाइट पर जाकर अपने आधार से जुड़ा फ़ोन नंबर कैसे जानें

1 . माय आधार के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलने के लिए आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity

2 . लिंक पर क्लिक करने पर आपके स्क्रीन पर नीचे दिया गया अगला पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालना है। इसके बाद आपको दूसरे बॉक्स में कैप्चा में दिए अक्षरों को वैसे का वैसे भरना है और फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।  

यहाँ पर हम आपको यह बता दें की यदि आप कैप्चा में दिए गए अक्षरों को भरने में थोड़ी भी गलती करते हैं तो प्रोसीड बटन काम नहीं करेगा। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें की यदि आप आधार नंबर का बॉक्स भरते वक़्त यदि अपना आधार नंबर स्वयं न डालकर उसे कॉपी पेस्ट करते हैं तो भी प्रोसीड बटन काम नहीं करेगा। 

3 . प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर यह अगला पेज लोड होगा। इस पेज पर आपका ऐज बैंड, जेंडर यानि लिंग, आपका राज्य और सब से अंत में आपके मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंक दिखाई देंगे।

यदि आपके आधार के साथ कोई नंबर नहीं जुड़ा है तो Mobile के आगे की जगह खाली होगी या वहां पर “Doesn’t Exist” या “नॉट रजिस्टर्ड” लिखा होगा। 

लेकिन यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर तो जुड़ा हुआ है परंतु यह अंतिम तीन अंक आपके वर्तमान मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंको से मेल नहीं खा रहे हैं, तो आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर अपने आधार से जोड़ना पड़ेगा। 

4 . यदि आप यह सोच रहें की आप अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार से किसी ऑनलाइन सेवा द्वारा जोड़ पाएंगे तो आपको बता दें की आप ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि UIDAI ने इस सेवा पर वर्तमान में रोक लगा रखी है। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र यानि आधार एनरोलमेंट सेण्टर में जाना पड़ेगा। अपने शहर में स्थित एनरोलमेंट सेंटर्स/आधार सेवा केंद्रों का पता जानने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/

फिर बायीं ओर दिए सर्च बॉक्स में अपने शहर का नाम लिखें या Search by PIN Code पर क्लिक करके अपने शहर का पिन कोड डालें। जिसके बाद आपके शहर में उपलब्ध एनरोलमेंट सेंटरों का पता नीचे आ जायेगा।

यहाँ पर हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि यदि आप किसी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आप अपने नजदीकी शहर में मौजूद आधार एनरोलमेंट सेंटर में ही जाएँ जहाँ आपका काम ज्यादा जल्दी और आसानी से हो जायेगा।

5.  आधार सेवा केंद्र जाकर आपको आधार एनरोलमेंट फॉर्म जिसे आधार नामांकन/सुधार फॉर्म भी कहते हैं, वह भरना पड़ेगा। इसके अलावा आपको 50/- रुपये का आधार सुधार शुल्क भी भरना पड़ेगा। नामांकन/सुधार फॉर्म आपको आधार सेवा केंद्र पर निशुल्क मिल जायेगा। आप चाहें तो इस नामांकन/सुधार फॉर्म का पीडीऍफ़ फाइल नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

https://uidai.gov.in/images/ENROLMENT-UPDATE_Form_Adult_update_V3.pdf

6 . एनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड करके आप उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। फिर उसे नीचे दिखाए चित्र की सहायता से भर लें। एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म में केवल आपको अपना आधार नंबर, आधार पर छपा आपका नाम और जोड़ा जाने वाला मोबाइल नंबर ही डालना है और पहले अंक वाले खंड में अपडेट के बॉक्स पर सही का चिन्ह लगाना है। तीसरे अंक के खंड में अपना आधार नंबर भरने के बाद आपको “Mobile” के आगे दिए बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना है। 

7 . फॉर्म भरने के बाद उस पर अपने हस्ताक्षर यानि सिग्नेचर करें और उसे आधार सेवा केंद्र में जमा कर दें। उसके बाद आपका नंबर आने पर वहां उपस्थित अधिकारी आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन यानि आपके उँगलियों के निशान की जांच करेगा और आपके द्वारा  फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर को आपके आधार कार्ड से जोड़ देगा। इसके बाद वह आपको एक Acknowledgement स्लिप भी देगा जिसमे URN यानि की अपडेट रिक्वेस्ट नंबर लिखा होगा। आपको इस स्लिप और इस नंबर को आपका मोबाइल नंबर जुड़ जाने तक संभाल कर रखना है।  

माय आधार एंड्राइड ऍप द्वारा आधार से जुड़ा फ़ोन नंबर जानें 

माय आधार यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल एंड्राइड एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आप अपने फ़ोन का प्रयोग करके, अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को जान सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यह लिंक आपको गूगल प्ले स्टोर पर लेकर जायेगा जहाँ से आप इसे अपने फ़ोन पर इनस्टॉल कर सकेंगे। 

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus&hl=en_IN&gl=US

ऍप डाउनलोड करने के बाद उसे खोलें और फिर अपनी भाषा का चयन करें।

फिर अगले स्क्रीन पर आपको Verify Email/Mobile वाले ऑप्शन को दबाना है।

इसके बाद जो स्क्रीन खुलेगा उस पर आपको अपना आधार नंबर डालना है। फिर अगले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर भरना है। उसके बाद कैप्चा में दिखाई दे रहे अक्षरों को वैसे का वैसा भरें और सेंड OTP बटन को दबाएं। 

यदि आपके द्वारा भरा गया नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आपके फ़ोन स्क्रीन पर आपको नीचे दिया मैसेज दिखाई देगा. 

यदि आपका फ़ोन नंबर आपके आधार कार्ड से नहीं जुड़ा है तो आपको नीचे लिखा मैसेज  दिखाई देगा। 

यदि आपको यह मैसेज दिखाई दे तो वह यह दर्शाता है की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से नहीं जुड़ा है। यदि ऐसा है तो आप अपने मोबाइल नंबर को नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर अपने आधार से जोड़ सकते हैं।