Android HOWTO

मॉनिटर या फ़ोन स्क्रीन में काले बिंदु या डेड पिक्सेल्स कैसे ठीक करें

डेड पिक्सेल्स यानि स्क्रीन पर दिखने वाले काले या बारीक़ छोटे धब्बों का पैदा होना इस बात की ओर संकेत करता है की आपका स्क्रीन अब पुराना हो चला है। लेकिन जरूरी नहीं की ये समस्या आपके नए टीवी, मॉनिटर या फ़ोन स्क्रीन में नहीं आएगी। 

डेड पिक्सेल्स आमतौर पर आसानी से नज़र नहीं आते लेकिन यदि एक बार नज़र आ जाएँ तो इनसे ध्यान हटाना मुश्किल हो जाता है। डेड पिक्सेल्स के बारे में जानने से पहले हमें इन के अलग अलग प्रकारों को समझना होगा। इसके साथ साथ हमें डेड पिक्सेल और अटके हुए पिक्सेल्स के बीच का अंतर भी समझना होगा। लेकिन आप में से वो पाठक जो पिक्सेल के बारे में ज्यादा नहीं जानते उनको पहले पिक्सेल के बारे में संक्षिप्त में बता दें। 

पिक्सेल किसे कहते हैं

पिक्सेल्स को समझने से पहले आपको एक एलसीडी स्क्रीन के स्ट्रक्चर और अलग अलग कंपोनेंट्स को समझना होगा। एक एलसीडी स्क्रीन कई सतहों से मिलकर बना होता है। इसमें सबसे निचली परत यानि आपके स्क्रीन के सबसे पीछे की ओर लगे परत को बैक लाइट कहते हैं जो छोटे छोटे LED बल्बों की श्रृंखला होती है। 

एक एलसीडी टीवी में प्रकाश या रौशनी के लिए सबसे पीछे वाले परत में LED बल्बों की कतार लगी होती है। यही रौशनी कई फिल्टर्स और लिक्विड क्रिस्टल लेयर द्वारा गुजरने के बाद आपके स्क्रीन पर तस्वीर बनाती है।
Image Credit: Panasonic

उसके बाद पोलेराइज़र लेयर या परत लगी होती है जो बैक लाइट द्वारा उत्पन रौशनी को फ़िल्टर करती है। उसके बाद इलेक्ट्रोड्स यानि माइक्रोस्कोपिक तारों की परत होती है जो लिक्विड क्रिस्टल लेयर तक इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स पहुंचती है। फिर उसके आगे लिक्विड क्रिस्टल डॉट्स की लेयर लगी होती है जो आपके टीवी पर दिखने वाली तस्वीर को बनाती हैं।

इस लिक्विड क्रिस्टल लेयर में मौजूद डॉट्स को तस्वीर का निर्माण करने के लिए इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स की आवश्यकता होती है जो लिक्विड क्रिस्टल परत के ऊपर और नीचे वाली परत में स्थित माइक्रोस्कोपिक तारों के जाल द्वारा पहुंचाई जाती है। इनमे से हर एक लिक्विड क्रिस्टल डॉट या सैंडविच इन नाजुक़ तारों से जुड़ा होता है। यदि इन तारों का कनेक्शन लिक्विड क्रिस्टल लेयर में मौजूद किसी भी लिक्विड क्रिस्टल डॉट से टूट जाये तो वो लिक्विड क्रिस्टल डॉट काम नहीं करेगा.  

लिक्विड क्रिस्टल लेयर के आगे RGB यानि लाल, हरे और ब्लू रंग के कलर फ़िल्टर की परत होती है। यह कलर फ़िल्टर लिक्विड क्रिस्टल परत द्वारा बनाये गए तस्वीर को रंग प्रदान करता है। यदि इनमे से किसी भी परत में कोई समस्या आई तो वहां स्थित पिक्सेल ठीक से काम नहीं करेगा। 

ख़राब पिक्सेल को कैसे पहचानें

एक ख़राब पिक्सेल को ठीक करने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना है की वह कहीं आपके स्क्रीन पर लगा धूल या गंदगी का कण तो नहीं है। कई बार आपके स्क्रीन पर यदि पानी या तेल की छोटी बूँद भी पड़ी हो तो आपको उस जगह मौजूद पिक्सेल्स का रंग अलग दिखाई देगा। इसलिए सबसे पहले अपने स्क्रीन को अच्छे से साफ़ कर लें। 

एक डेड पिक्सेल को ढूंढने के लिए आपको अपने टीवी, मोबाइल या मॉनिटर पर सफ़ेद रंग का बैकग्राउंड लगाना पड़ेगा। आप नीचे दिए लिंक से सफ़ेद रंग का वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर लगाने पर आपको डेड पिक्सेल ज्यादा साफ़ दिखाई देगा। 

White Wallpaper Desktop

White Wallpaper Mobile

यदि आप कंप्यूटर पर यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं और आपने क्रोम या एज ब्राउज़र खोला हुआ है तो आप अपने एड्रेस बार में आगे दिए एड्रेस को टाइप कर, अपने ब्राउज़र विंडो में भी सफ़ेद बैकग्राउंड लगा सकते हैं। 

about:blank

फिर F11 बटन प्रेस करने पर आपका ब्राउज़र फुल स्क्रीन मोड में चला जायेगा और आपका पूरा स्क्रीन सफ़ेद हो जायगा। अब आप डेड पिक्सेल्स को ठीक से देख पाएंगे। फुल स्क्रीन मोड से बाहर निकलने के लिए Esc या F11 बटन फिर से दबा सकते हैं।

डेड पिक्सेल और अटके हुए पिक्सेल्स के बीच का अंतर

डेड पिक्सेल्स तब बनते हैं जब उनके लिक्विड कृस्टल सैंडविच का कनेक्शन उनके पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड लेयर से टूट जाता है। ऐसे पिक्सेल्स भेजे गए इलेक्ट्रिकल सिग्नल से प्रतिक्रिया नहीं करते हैं। इसलिए लिक्विड क्रिस्टल डॉट या पिक्सेल एक काले धब्बे के जैसा नज़र आता है। 

एक पिक्सेल लाल, हरे और नीले रंग के तीन सब पिक्सेलस से मिलकर बना होता है, तो आपको यह भी समझना होगा की एक समूचा पिक्सेल ख़राब न होकर यदि उसके तीनो में से एक भी सब पिक्सेल में ख़राबी हो जाये तो आपको वह पिक्सेल एक काले धब्बे के रूप में नज़र आएगा। 

पहली तस्वीर में एक अटका हुआ पिक्सेल है जो काले बैकग्राउंड पर एक सफ़ेद डॉट के रूप में नज़र आता है। वहीँ बीच वाली तस्वीर में आपको एक डेड या मृत पिक्सेल दिख रहा है जो सफ़ेद बैकग्राउंड पर एक काले धब्बे या डॉट जैसा दीखता है। वहीँ तीसरी तस्वीर में पिक्सेल ब्लू रंग के अवस्था में अटका या फंसा हुआ है।

कई बार एक पिक्सेल के लिक्विड क्रिस्टल डॉट या सैंडविच में दवाब पड़ने या चोट लगने पर भी उसमे खराबी आ सकती है। लेकिन ऐसा होने पर एक से अधिक पिक्सेल्स डैमेज होते हैं और यह डैमेज आपके स्क्रीन पर एक ज्यादा बड़े काले धब्बे के रूप में दिखता है। यदि आपको केवल एक ब्लैक पिक्सेल नज़र आ रहा है तो इसक मतलब है की ये किसी चोट से नहीं बल्कि किसी आंतरिक वजह से ख़राब हुआ है। 

एक डेड पिक्सेल को साधारण या घरेलु तरीकों से ठीक करना आसान नहीं होता है। यदि किसी पिक्सेल के लिक्विड क्रिस्टल सैंडविच का कनेक्शन उसके ऊपर और नीचे लगे इलेक्ट्रोड परत से टूट गया है तो आप उसे ठीक करने के लिए उस पर स्क्रीन के ऊपर से दवाब डालने के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर उसके ठीक होने की सम्भावना भी काफ़ी कम हीं होती है पर हो सकता है की आप उसके लिक्विड क्रिस्टल लेयर का कनेक्शन पुनः स्थापित करने में सफल हो जाएँ। फिर वह पिक्सेल ठीक से काम करेगा। यदि फिर भी ऐसे पिक्सेल ठीक होने का नाम न लें तो उसे ठीक करने का और प्रयत्न न करें। 

यदि आपका मॉनिटर या टीवी वारंटी की अवधि के अंदर है तो आप उसे रिप्लेस या रिपेयर भी करा सकते हैं। लेकिन यह भी ध्यान रहे की ज्यादातर टीवी और मॉनिटर निर्माता स्क्रीन में लगे चोट या डैमेज से होने वाले पिक्सेल की ख़राबी को वारंटी में कवर नहीं करते हैं। कुछ निर्माता 5 या उस से अधिक पिक्सेल या सब पिक्सेल के ख़राब निकलने पर ही उसे रिप्लेस या रिपेयर करेंगे. 

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने टीवी या मॉनिटर निर्माता की वारंटी पालिसी डॉक्यूमेंट को भी पढ़ सकते हैं। यहाँ नीचे हमने प्रमुख लैपटॉप और मॉनिटर निर्माताओं के पिक्सेल डैमेज से सम्बंधित वारंटी पालिसी पेजेज के लिंक दिए हैं। 

निर्माता कंपनी पिक्सेल पॉलिसी पेज
DellDell Display Pixel Guidelines 
HPHP Pixel Policy
ACERAcer Pixel Policy
LGhttps://www.lg.com/za/products/documents/LG-LCD-Monitor-Pixel-Policy.pdf
Applehttps://support.apple.com/en-in/HT202025

अटके हुए पिक्सेल्स क्या होते हैं

एक अटका हुआ पिक्सेल एक डेड पिक्सेल से थोड़ा भिन्न होता है और इसके ठीक होने की सम्भावना भी अधिक होती है। एक एलसीडी टीवी के पिक्सेल्स हर वक़्त मिलने वाले इलेक्ट्रिकल सिग्नल के अनुसार अपनी अवस्था बदलते रहते है और उसी कारन से आपके स्क्रीन पर तस्वीरों का निर्माण होता है। वहीँ अटके हुए पिक्सेल्स तब बनते हैं जब एक पिक्सेल या सब पिक्सेल किसी कारन वश अपनी एक सेट अवस्था से बाहर नहीं आ पाता है। ऐसे पिक्सेल आपको सफ़ेद धब्बों के रूप में दिखेंगे जो स्क्रीन पर तस्वीर बदलने पर भी प्रतिक्रिया नहीं करते हैं और एक हीं रंग की रौशनी उत्पन्न कर पाते हैं। 

एक अटके हुए पिक्सेल को ठीक करने के लिए आप उस पर एक कम नुकीली वस्तु जैसे की एक पेन के कैप या फ़ोन के स्टाइलस से हल्का दबाव डाल सकते हैं। यदि ऐसा करने पर वह ठीक नहीं होता है तो आप अपने टीवी, मॉनिटर या मोबाइल, जिसमे ये समस्या है उसे करीब 15 मिनट के लिए बंद कर के छोड़ दें। 

इसके अलावा आप ऐसे डॉट्स या पिक्सेल्स को ठीक करने के लिए नीचे बताई ऍप या वेबसाइट का प्रयोग भी कर सकते हैं। ये ऍप्स आपके स्क्रीन पर एक ख़ास तरह का एनीमेशन या वीडियो चलाते हैं जिसका फ्रेम रेट काफी हाई होता है। आप अपने डेस्कटॉप मॉनिटर पर अटके हुए पिक्सेल्स की समस्या को ठीक करने के लिए नीचे दिए वेबसाइट की लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

jscreenfix.com

इस वेबसाइट के खुलने पर आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करके Launch JScreenFix बटन पर क्लिक करना है।

बटन पर क्लिक करने से नीचे दिया यह अगला पेज खुलेगा। आपको इस पेज पर दिख रहे बॉक्स को अपने माउस से ड्रैग करके अपने स्क्रीन के उस हिस्से में ले जाना है जहाँ आपका अटका हुआ पिक्सेल स्थित है। आप चाहें तो F11 बटन को दबाकर इस विंडो को फुल स्क्रीन भी कर सकते हैं।

अटका हुआ पिक्सेल आपकी स्क्रीन पर जहाँ स्थित है इस बॉक्स को वहां ले जाकर इस एनीमेशन को लगभग 10 मिनट के लिए चलता हुआ छोड़ दें। ऐसा करने पर आपके स्क्रीन पर मौजूद पिक्सेल्स की अवस्था एक सेकंड में कई बार बदलेगी और ख़राब या अटके हुए पिक्सेल की अवस्था को भी अपडेट करेगी। यदि उस अटके हुए पिक्सेल में कोई कनेक्शन सम्बंधित समस्या न हो तो आम तौर पर ऐसा करने से वह पिक्सेल ठीक हो जाता है। 

एंड्राइड फ़ोन पर डेड पिक्सेल कैसे फिक्स करें 

यदि आप एंड्राइड फ़ोन चला रहे हैं और आपको अपने फ़ोन पर डेड पिक्सेल या अटके हुए पिक्सेल की समस्या आ रही है तो आप गूगल प्ले स्टोर से, नीचे लिंक में दिए ऍप को इनस्टॉल कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zoox.deadpixelfix&hl=en&gl=US

इस ऍप को इनस्टॉल करने के बाद नीचे दिया स्क्रीन खुलेगा जिस पर आपको पहला बटन ख़राब पिक्सेल्स का पता लगाने के लिए दिया गया है। CHECK DEAD PIXELS बटन को दबाने पर आपका स्क्रीन कई बार रंग बदलेगा, ताकि आप ख़राब पिक्सेल को ठीक से पहचान पाएं।

ख़राब पिक्सेल का पता लगाने के बाद आप दूसरे बटन यानि FIX DEAD PIXEL पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके स्क्रीन पर यह अगला स्क्रीन दिखाई देगा। यहाँ AUTO ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

इसके बाद खुलने वाले स्क्रीन पर START बटन दबाएं।

फिर यह ऍप आपके स्क्रीन पर अलग अलग एनीमेशन चलाएगा और ख़राब पिक्सेल को ठीक करने की कोशिस करेगा। 

यदि आपका स्क्रीन इन ऊपर बताये सभी तरीकों से ठीक नहीं होता है तो शायद इसे साधारण तरीकों से ठीक करना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको अपना स्क्रीन ठीक करने के लिए इसे रिप्लेस या रिपेयर करना पड़ेगा या फिर आपको उस ख़राब पिक्सेल के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी।