HOWTO Science

FASTag की पूरी जानकारी, कैसे करता है काम, कैसे खरीदें और रिचार्ज कैसे करें

यदि आप किसी फोर व्हीलर में कभी किसी लम्बी यात्रा पर निकलें तो आपको किसी राष्ट्रीय राजमार्ग यानि नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करने के लिए एक टोल टैक्स देना पड़ता है। फास्टैग के आने से पहले किसी हाईवे के टोल प्लाजा पर लम्बी लाइन लगती थी। वहां पर आपको मिनटों से लेकर कभी कभी घंटे भर का भी इंतजार करना पड़ता था।

How FASTag from NHAI works

इस समस्या से निपटने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा FASTag सर्विस को शुरू किया गया था। यदि आप FASTag का इस्तेमाल करते हैं तो आपको टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

आइए जानते हैं की फास्टैग सर्विस क्या है और कैसे ये आपका कीमती समय बचाती है। यदि आपने नया फोर व्हीलर ख़रीदा है तो उस पर फ़ास्ट टैग को कैसे लगायें। और यदि फास्ट टैग पहले से लगा है तो उसे रिचार्ज कैसे करें। लेकिन सबसे पहले यह जानते हैं कि FASTag काम कैसे करता है। 

क्या होता है FASTag और काम कैसे करता है

FASTag allows you to move through toll plazas without the need to stop for making payments.
FASTag चिप लगे होने पर आपके फोर व्हीलर गाड़ी को टोल टैक्स देने के लिए रुकना नहीं पड़ता है।

फास्ट टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानि की RFID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। जिसमें आपकी गाड़ी के शीशे पर एक प्लास्टिक की रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग यानि स्टीकर लगाई जाती है। इस प्लास्टिक टैग या स्टीकर में एक छोटा सा चिप लगा होता है। इस चिप को चलने के लिए किसी बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। चिप को एक्टिवेट करने के लिए उस पर एक ट्रांसमिटर ऐन्टेना द्वारा रेडियो फ्रीक्वेंसी छोड़ी जाती है। 

FASTag चिप इस एटीएम कार्ड के आकार के स्टीकर या कार्ड में लगा होता है जिसे आपको अपनी गाड़ी पर लगाना होता है।

जब चिप पर वह सिग्नल पड़ता है तो वह एक्टिवेट हो जाता है। एक्टिवेट होने पर वह अपने अंदर सेव किये हुए डाटा को वापस एंटीना की तरफ भेज देता है। टैग द्वारा भेजी गई डाटा को पढ़कर यह पता लग जाता है कि वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है। आरएफआईडी टेक्नोलॉजी आपके एटीएम कार्ड के चिप में भी लगी होती है। FASTag भी लगभग उसी तरीके से काम करता है। 

जब भी आपकी फोर व्हीलर गाड़ी किसी टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचती है तो आपका RFID युक्त FASTag टैग अपने आप एक्टिवेट हो जाता है। आपके फास्ट टैग की आईडी एक बैंक के यूपीआई आईडी से जुड़ी होती है। उस यूपीआई आईडी से जुड़े बैंक खाते से टोल टैक्स काट लिया जाता है। 

सरकार ने फास्ट टैग हर फोर व्हीलर गाड़ी के लिए अनिवार्य कर दिया है आने वाले सालों में इसे भारत के लगभग हर टोल प्लाजा में एक्टिव कर दिया जायेगा। तो चलिए जानते हैं कि आपको फास्ट टैग खरीदने के लिए क्या करना होता है। 

फ़ास्ट टैग कैसे खरीदें

फास्ट टैग खरीदने का सबसे आसान तरीका है कि आप इसे अपने बैंक से खरीदें। अपने बैंक से फास्टैग खरीदने के लिए आप अपने बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर के भी अप्लाई कर सकते हैं। या अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके ऑनलाइन एप्लीकेशन भी दे सकते हैं। या आप अपने बैंक जाकर ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भी भर सकते हैं। आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाने के बाद आपका बैंक फास्टैग आपके घर तक पहुंचा देगा।

नीचे दिए गए यह सभी बैंक फास्टैग कार्ड्स और सर्विस प्रोवाइड करते हैं

ICICI BankPayTm Payments Bank
IDFC FIRST BankSBI Bank
ICICI BankKotak Mahindra Bank
IDFC FIRST BankNagpur Nagarik Coop Bank
Canara BankPNB Bank
Fino Payments BankSyndicate Bank
Union BankAirtel Payments Bank
Saraswat Coop BankIndusInd Bank
South Indian BankFederal Bank
Bank of BarodaCity Union Bank
KVB BankYES Bank
Kotak Mahindra BankEquitas Bank
Axis BankHDFC Bank

इसके अलावा आप प्रीपेड फास्ट टैग भी खरीद सकते हैं। लेकिन प्रीपेड फास्ट टैग किसी बैंक खाते से नहीं जुड़े होते उसे आपको समय-समय पर रिचार्ज करना होता है। 

प्रीपेड फ़ास्ट टैग के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक के वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। नीचे हमने कुछ प्रमुख बैंको के लिंक डालें हैं जहाँ पर आपको फास्टैग को खरीदने सम्बन्धी सारी जानकारी मिल जाएगी।

https://www.icicibank.com/personal-banking/cards/prepaid-card/fastag

https://www.kotak.com/en/personal-banking/cards/prepaid-card/fastag.html

https://v.hdfcbank.com/htdocs/common/fastag/index.html

एक प्रीपेड फास्ट टैग का शुरुआती खर्च ₹300 से ₹400 तक आता है उसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार उसमें बैलेंस डाल सकते हैं। 

फ़ास्ट टैग का इस्तेमाल कैसे करना होता है

चाहे आपने अपना फास्ट टैग अपने बैंक से ऑर्डर किया हो या इसे प्रीपेड खरीदा हो, दोनों ही सूरतों में आपको एक प्लास्टिक स्टीकर वाला टैग दिया जाता है जिसमें एक आरएफआईडी चिप लगा होता है। इस प्लास्टिक टैग या स्टीकर को आपको अपने गाड़ी के विंड स्क्रीन पर लगाना होता है। 

आपका फास्ट टैग चिप आपकी गाड़ी के नंबर और आपके बैंक खाते, दोनों से जुड़ा होता है। यदि आपने प्रीपेड फास्ट टैग चिप खरीदा है तो यह आपके प्रीपेड फास्ट टैग चिप इशू करने वाले बैंक द्वारा संचालित एक यूपीआई वॉलेट से जुड़ा होता है। 

FASTag लगाने के बाद यदि आप किसी लंबी यात्रा पर निकलें तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके फास्ट टैग अकाउंट में जरूरी बैलेंस मौजूद है। 

और यात्रा करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आप टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लेन से ही गुजरें। भारत के लगभग सभी नेशनल हाईवेज पर मौजूद टोल प्लाजा में आपको फास्ट टैग लेन मिल जाएगा। यदि आपका फास्ट टैग काम कर रहा है और उसमें बैलेंस मौजूद है तो आपको टोल प्लाजा पर रुकने की भी आवश्यकता नहीं होती है। आपके FASTag में लगे आरएफआईडी टैग को पढ़कर टोल प्लाजा पर मौजूद बैरियर अपने आप हट चुका होता है और आप बड़े आराम से बिना रुके उस से गुजर सकते हैं। 

आप यात्रा करते समय यह ध्यान रखें की आप FASTag के लिए निर्धारित लेन से हीं निकल रहें हैं अन्यथा आपको टोल प्लाजा पर रुक कर मैन्युअल पेमेंट भी करना पड़ सकता है।

आपके टैग से लिंक बैंक खाते या वॉलेट से टोल टैक्स डिडक्ट होने पर आपके बैंक द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा जिसमें काटे गए अमाउंट की जानकारी, टोल प्लाजा का नाम और जगह, ट्रांजैक्शन का दिन, और आपके FASTag अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी होगी। 

FASTag रिचार्ज कैसे करें

फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आप अपने मोबाइल बैंकिंग ऍप या ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके कार्ड जारी करने वाले बैंक ने आपको कोई यूपीआई आईडी दिया है। तो उस यूपीआई आईडी पर पैसे भेज कर भी आप उसे रिचार्ज कर सकते हैं।

यदि आपके पास एक प्रीपेड फास्ट टैग है और आपको अपने कार्ड या बैंक द्वारा दिया गया UPI ID नहीं पता है तो उसे आप कुछ ऐसे तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं। 

मान लीजिए कि आपकी गाड़ी का नंबर MH04AB1234 है और आपने अपना फास्ट टैग कार्ड ICICI बैंक से खरीदा है। तो आप गाड़ी पर लगे FASTag कार्ड को रिचार्ज करने के लिए NETC.MH04AB1234@icici par UPI द्वारा पैसे भेज सकते हैं। यदि आपकी गाड़ी का नंबर XYZ 9670 है तो इसको रिचार्ज करने के लिए आप NETC.XYZ9670@icici यूपीआई आईडी पर पैसे भेज सकते हैं।

यह भी ध्यान रखें कि हर एक बैंक का यूपीआई हैंडल अलग होता है। तो आप अपने फास्ट टैग कार्ड पर छपे बैंक का यूपीआई हैंडल यहाँ नीचे से जान सकते हैं। 

BANKUPI HANDLE
SBI@sbi
ICICI@icici
AXIS@axisbank
PayTm@paytm
HDFC@hdfcbank
IDFC@idfcnetc
Indusind@indus
KVB@kvb
Kotak@kotak
PNB@pnb
Federal@fbl
BOB@barodampay
CUB@cub
Equitas@equitas
Airtel@mairtel
SIB@sib
Union Bank@unionbank
AU small finance Bank@aubank
IDBI@idbi
Jammu and Kashmir Bank@jkb
Bank of Maharastra@mahb

FASTag कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें 

फास्टैग सिर्फ 5 साल के लिए एक्टिव रहता है उसके बाद आपको इसे रिन्यू कराना होता है। आप चाहें तो आपका बैंक इसे ऑटोमेटेकली एक्सटेंड भी कर सकता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी फास्टैग से जुड़े वॉलेट या बैंक में जरूरी बैलेंस मौजूद है। 

यदि आप ऐसे फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं जिसके वॉलेट में बैलेंस मौजूद नहीं है और आप फ़ास्ट टैग टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आपका फास्ट टैग अकाउंट ब्लैक लिस्ट भी हो सकता है। आप किसी फास्ट टैग अकाउंट के स्टेटस को चेक करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर भी जा सकते हैं। 

https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-status

इस लिंक पर आप अपनी गाड़ी का नंबर डालकर या अपने फास्ट टैग का आईडी डालकर उसके स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी सुरक्षा नियम का उल्लंघन करते हैं या रोड सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो भी आपका फास्ट टैग अकाउंट ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। यदि आपका कार्ड ब्लैक लिस्ट हो गया है तो आप उसे जारी करने वाले बैंक से संपर्क कर सकते हैं।