HOWTO

आधार कार्ड का PDF फाइल कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड के पीडीऍफ़ फाइल की जरूरत आपको तब पड़ सकती है जब आप इसका प्रिंट लेना चाहें। वैसे तो आप अपने आधार कार्ड का फोटोकॉपी यानि ज़ेरॉक्स भी ले सकते हैं लेकिन यदि आप इस पीडीऍफ़ फाइल से सीधे प्रिंट करें तो आपको एक बेहतर और साफ़ प्रतिलिपि मिलती है।

आप अपने आधार कार्ड का पीडीऍफ़ (PDF) सीधे UIDAI के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।  लेकिन सबसे पहले ये भी जान लीजिये  की PDF डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए और आपके आधार कार्ड के साथ आपका वर्त्तमान मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ होना चाहिए।

आधार डाउनलोड करने के लिए आप  UIDAI द्वारा चालू की गयी माई आधार (myAadhaar)  सेवा का उपयोग कर सकते हैं। उसका लिंक हमने नीचे दिया है।

https://myaadhaar.uidai.gov.in/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने से आपके ब्राउज़र में नीचे दिखाया गया वेब पेज खुलेगा। जहाँ आपको नीचे स्क्रॉल करके डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है।

डाउनलोड आधार पर क्लिक करने पर आपके ब्राउज़र में नीचे दिखाया अगला पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। नीचे वाले टेक्स्ट बॉक्स में आपको  कैप्चा के अक्षरों को वैसे का वैसा  भरना है। यदि आपने अभी अभी आधार कार्ड बनवाया है तो आप Enrollment ID Number वाला ऑप्शन सेलेक्ट करके अपना एनरोलमेंट ID भी डाल सकते हैं। 

Download Aadhaar card and PDF from UIDAI website.

यदि आपने अपना आधार नंबर और कैप्चा में दिख रहे अक्षरों को सही सही भरा है तो Send OTP बटन पर क्लिक करने पर आपके फ़ोन पर एक OTP मैसेज आएगा।

आपको OTP में दिख रहे कोड को उसी स्क्रीन पर नीचे खुले बॉक्स में भरना है।

Download Aadhaar Card and PDF file UIDAI myAadhaar website

OTP सही सही डालने के बाद Verify & Download बटन पर क्लिक करें। आपका आधार पीडीऍफ़ आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जायेगा। आप इसे अपने कंप्यूटर के Downloads फोल्डर को खोल कर देख सकते हैं।

आपको बता दें की आपके आधार पीडीऍफ़ पर एक पासवर्ड पहले से लगा होता है जिसे डाले बगैर आप पीडीऍफ़ फाइल को खोल नहीं सकेंगे। पासवर्ड आपके नाम के शुरुआती चार अंग्रेजी अक्षरों से और आपके जन्मतिथि के साल के चार अंकों को जोड़कर बना होता है। 

मान लीजिये की आपका नाम RAM SINGH है और आपकी जन्म तिथि का साल 1995 है, तो आपका पासवर्ड RAMS1995 होगा। शुरुआती चार अक्षरों को आपको ब्लॉक यानि कैपिटल लेटर्स में हीं लिखना है।

पासवर्ड डालने के बाद आपका पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगा। PDF फाइल में आपके आधार कार्ड के आगे और पीछे दोनों साइड्स की कॉपी दी जाती है।

यदि आप इस पीडीऍफ़ फाइल से पासवर्ड हटाना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। लिंक में दिए आर्टिकल में आपको पीडीऍफ़ फाइल में से पासवर्ड हटाना बताया गया है।