सॉलिड स्टेट ड्राइव यानि SSD एक कंप्यूटर में डाटा फाइल्स और प्रोग्राम्स को स्टोर करता है। यदि आपने कोई नया लैपटॉप कंप्यूटर ख़रीदा है तो उसमें लगा स्टोरेज डिवाइस हार्ड डिस्क ड्राइव न होकर एक सॉलिड स्टेट ड्राइव हो सकता है।
ज्यादातार लैपटॉप कम्प्यूटरों में अब मैकेनिकल की जगह सॉलिड स्टेट ड्राइव का हीं प्रयोग किया जाता है। सॉलिड स्टेट ड्राइव अलग अलग प्रकारों में आते हैं और इनकी कैपेसिटी भी अलग अलग होती है। ऐसे में आपके लैपटॉप में कितनी कैपेसिटी का और कौन सा सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) लगा है, इसको जानने के लिए क्या करें।
आपके कंप्यूटर में लगा SSD यानि सॉलिड स्टेट ड्राइव कैसे काम करता है, आइये जानें
कमांड प्रांप्ट (Command Prompt) का प्रयोग करें
कमांड प्रांप्ट आपके कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल होकर आता है आप इसे खोलने के लिए पहले अपने डेस्कटॉप पर Start बटन पर क्लिक करें या अपने कीबोर्ड पर Windows + S बटन को दबा कर सर्च में Command Prompt
लिखें।
सर्च मेनू में जब दाहिनें साइड में Command Prompt
(कमांड प्रांप्ट) दिखाई दे तो आपको उसके नीचे Run as administrator
पर क्लिक करना है।
जब कमांड प्रांप्ट का विंडो खुल जाए तो आपको उसमे नीचे दिया कमांड लिखना है। आप चाहें तो इस कमांड को नीचे से कॉपी करके कमांड प्रांप्ट विंडो में पेस्ट भी कर सकते हैं। कमांड लिख कर या पेस्ट करने के बाद आपको अपने कीबोर्ड पर Enter बटन दबाना है।
wmic diskdrive get serialnumber, model, size, mediatype
आपको ये कमांड आपके स्टोरेज डिवाइस का टाइप , सीरियल नंबर , मॉडल और साइज बताएगा। लेकिन यह कमांड हार्ड डिस्क का साइज बाइट में बताता है।
गीगा बाइट यानि GB साइज जानने के लिए आप पॉवरशेल विंडो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पॉवरशेल (Windows PowerShell) प्रोग्राम से SSD का साइज जानें
Windows PowerShell आपके कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल होकर आता है इसलिए आपको इसे इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। Windows PowerShell (पॉवरशेल) विंडो ओपन करने के लिए पहले अपने कीबोर्ड पर Windows + R शॉर्टकट बटन दबाएं। फिर आपके स्क्रीन पर Run डायलॉग खुलेगा जिसमे आपको नीचे दिखाए गए विंडो की तरह powershell
लिखना है।
ऐसा करने पर आपके स्क्रीन पर विंडोज पॉवरशेल विंडो खुल जायेगा। पॉवरशेल विंडो में आपको नीचे दिया कमांड लिखना या कॉपी पेस्ट करना है और फिर Enter बटन दबाना है।
gwmi win32_logicaldisk | Format-Table DeviceId, MediaType,{$_.Size /1GB}, {$_.FreeSpace /1GB}
यह कमांड आपको आपके सॉलिड स्टेट ड्राइव का साइज और उसके अंदर खाली जगह के साइज को गीगा बाइट में बताएगा।
टास्क मैनेजर (Task Manager) द्वारा SSD की इन्फॉर्मेशन जानें
टास्क मैनेजर (Task Manager) को ओपन करने के लिए आपको अपने कीबोर्ड के बाएं तरफ Ctrl + Shift + Esc बटन एक साथ दबाने हैं।
आपके स्क्रीन पर जब टास्क मैनेजर विंडो खुल जाये तो आपको Performance
टैब में जाकर Disk 0 (C:/)
ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। ऐसा करने पर आपके SSD की सभी जानकारी दाहिनी ओर दिखाई देगी।
इसमें सबसे नीचे दाहिनी ओर आपके सॉलिड स्टेट ड्राइव की टोटल कैपेसिटी और उसकी टाइप भी दिखाई देगी।
यदि आपका टास्क मैनेजर विंडो छोटा दिखाई दे रहा है तो आप उसको पूरा खोलने के लिए More details
पर भी क्लिक कर सकते हैं।
System Information विंडो से SSD की जानकारी जानें
सिस्टम इन्फॉर्मेशन विंडो खोलने के लिए अपने कीबोर्ड पर Windows + R शॉर्टकट बटन दबाएं। फिर उसमे नीचे दिया कमांड लिख कर Enter बटन दबाएं या OK बटन पर क्लिक करें।
msinfo32
System Information विंडो में बायीं तरफ के पैनल में Components
के आगे दिए छोटे + के बटन पर क्लिक करें, जिस से वो विंडो एक्सपैंड हो जायेगा फिर Components ट्री के खुलने पर उसके नीचे Storage के आगे + पर क्लिक करें और फिर Disks
पर क्लिक करें। दाहिनीं ओर आपके SSD की कैपेसिटी और बाकी सभी जानकारी आपको दिखाई देगी।