Android HOWTO Windows

अपने JioFi का Network Name और पासवर्ड कैसे बदलें

change the JioFi M2S wifi wireless router dongle password

जब आप जियो कंपनी का JioFi वायरलेस इंटरनेट राउटर खरीदते हैं तो आपको इसके साथ इसका SSID यानि नेटवर्क का नाम और पासवर्ड दिया जाता है। अमूमन यह पासवर्ड और SSID आपके डिवाइस पर लगे स्टीकर में छपा होता है। 

यह पासवर्ड किसी को पता चल जाए तो वह व्यक्ति बड़ी आसानी से आपके वायरलेस Wi-Fi नेटवर्क में कनेक्ट कर सकता है। बेहतर यही होगा कि आप राउटर खरीदने के तुरंत बाद इसके SSID यानि नेटवर्क के नाम और पासवर्ड को बदल दें। 

JioFi के SSID यानि नेटवर्क के नाम और पासवर्ड को बदलने के लिए क्या करें 

JioFi के नेटवर्क नाम और पासवर्ड को बदलने से पहले आपको इसका वर्तमान पासवर्ड और नेटवर्क का नाम पता होना चाहिए। यदि आपको नेटवर्क का नाम और पासवर्ड नहीं पता है तो इसको पता लगाने का एक बड़ा ही आसान तरीका है। 

सबसे पहले राउटर के सामने दिए गए बटन को 3 सेकंड के लिए दबाकर अपने राउटर को स्विच ऑफ कर दें। जब आपका राउटर पूरी तरीके से बंद हो जाए तो इसके पीछे के बैक कवर को खोलकर हटाएँ। फिर उसकी बैटरी को बाहर निकलें। बैटरी निकालने के बाद अंदर आपको एक स्टीकर लगा मिलेगा। स्टीकर पर आपके नेटवर्क का नाम और आपके वाई-फाई का पासवर्ड छपा होता है। आपके नेटवर्क के नाम और पासवर्ड को किसी नोटपैड पर नोट कर लें। 

इसके बाद बैटरी को अंदर डालकर अपने राउटर का कवर लगा दें। राउटर को स्विच ऑन करने के लिए उसके सामने दिए गए बटन को 3 सेकंड के लिए दबाकर रखें। इसके बाद आपको अपने राउटर यानि WiFi से अपने लैपटॉप या मोबाइल को कनेक्ट करना होगा। बेहतर यही होगा कि पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया को आप एक लैपटॉप पर करें ताकि ऐसा करने में आपको आसानी हो। आप चाहें तो ऐसा अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं।

अपने लैपटॉप का Wi-Fi ऑन करके अपने नेटवर्क से कनेक्ट करें। ध्यान रहे कि नेटवर्क का नाम वही हो जो आपने नोटपैड में नोट किया है।

नेटवर्क से कनेक्ट हो जाने के बाद आपको अपना माइक्रोसॉफ्ट Edge या गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलना है। एड्रेस बार में नीचे दिया गया एड्रेस डालें और इंटर का बटन दबायें। 

http://jiofi.local.html/

इसके बाद आपके ब्राउज़र पर नीचे दिया गया पेज खुलेगा। इस पेज में लोगिन करने के लिए आपको अपना यूजर नेम owner डालना है और पासवर्ड में भी owner हीं डालें और LOGIN बटन दबाएं (यदि आपने पहले ये username और password बदल दिया है तो आप उसका प्रयोग करें)

आपके ब्राउज़र में जो अगला पेज खुलेगा उस पर बाईं तरफ Settings में जाकर Wi-Fi पर क्लिक करें।

उस पेज में Wi-Fi Network Name(SSID) के आगे पुराने नेटवर्क नाम को डिलीट करके आपको अपना नया नेटवर्क आईडी यानि Wi-Fi का नाम डालना है। उसके नीचे Wi-Fi Network Password के आगे आपको अपना नया पासवर्ड डालना है। और फिर SAVE बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपका वाई-फाई रूटर रीस्टार्ट हो जाएगा और आपका वाई-फाई का नाम और पासवर्ड बदल चुका होगा। यदि ऐसा ना हो तो अपने JioFi राउटर के आगे दिए गए बटन को 3 सेकंड के लिए दबाकर उसको रीस्टार्ट करें।

JioFi राऊटर जब चालू हो जाये तो Wi-Fi नेटवर्क स्कैन करने पर वह अब नए नाम से दिखाई देगा। कनेक्ट करने के लिए अपने नए पासवर्ड का इस्तेमाल करें। 

यदि आप अपने JioFi का डैशबोर्ड लॉगिन Username और Password बदलने के बाद भूल चुके हैं या आप अपने WiFi नेटवर्क का पासवर्ड भूल चुके हैं तो आप JioFi को फैक्ट्री रिसेट भी कर सकते हैं। ऐसा कैसे करें यह जानने के लिए नीचे लिंक में दिए गए आर्टिकल को खोलें।