Android Windows

पहले iPhone से लेकर अभी तक इतने स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चूका है Apple

All versions of iPhone till now from iPhone 1 to iPhone 15

क्या आप जानते हैं कि स्टीव जॉब्स को iPhone का विचार कैसे आया था। iPhone के लॉन्च होने से पहले Apple का iPod Classic म्यूजिक प्लेयर काफी पॉपुलर हुआ था। इसकी सफलता देखने के बाद एप्पल ने iPod Touch लॉन्च किया था जिसमें एक आईफोन जितना बड़ा हीं टच स्क्रीन लगा हुआ था। iPod Touch बाद में एप्पल द्वारा लांच किए गए आईफोन से बिल्कुल मिलता जुलता था बस इसमें फोन या कॉल करने की कैपेबिलिटी नहीं थी।

iPod Classic music player

स्टीव जॉब्स जानते थे की बाकि की मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अपने फ़ोन में म्यूजिक प्लेयर भी जोड़ने जा रहीं हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आईपॉड टच को भी एक फ़ोन में तब्दील करने का सोचा। इसके तुरंत बाद एप्पल ने आईफोन को लांच किया जिसमें कॉलिंग की सुविधा भी जोड़ी गई।

iPod Touch Music player with touch screen

इसके साथ साथ इसमें आईपॉड के सारे फीचर्स और म्यूजिक प्लेयर भी मौजूद थे। स्टीव जॉब्स ने सबसे पहला आईफोन 5 सितंबर 2007 को अनाउंस किया था। यदि लॉन्च डेट की बात करें तो इसे उसी साल जून, 2007 में लॉन्च किया गया था। 

इस आर्टिकल में हम आपको Apple द्वारा लांच किये गए सभी iPhone स्मार्टफोन्स की जानकारी देने वाले हैं। 

iPhone (original) – 2007

एप्पल के पहले आईफोन को काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था। रिलीज होने के तुरंत बाद पहले हफ्ते में ही एप्पल ने लगभग 3 लाख आईफोंस केवल अमेरिका में ही बेच दिए थे। जनवरी 2008 आते आते एप्पल पूरी दुनिया में 40 लाख आईफोन बेच चुका था।

iPhone 1 launched in 2007

इस फ़ोन में मल्टी टच डिस्प्ले लगा था। वेब ब्राउज़िंग के लिए सफारी नाम का ब्राउज़र भी दिया गया था। बाजार में तब तक का ये सबसे बढियाँ टच स्क्रीन वाला फ़ोन साबित हुआ था।

iPhone 3G – 2008

जैसा कि नाम से ही जाहिर हो जाता है iPhone 3G में 3G cellular network का सपोर्ट मौजूद था। इसमें GPS और मैप्स भी पहली बार इंट्रोड्यूस किया गया। इसमें Apple App Store भी पहली बार लाया गया था जहाँ से एप्पल यूजर अपने फ़ोन में दिए गए ऍप्स के अलावा अपनी जरूरत के हिसाब से ऍप्स डाउनलोड कर सकते थे। 

iPhone 3GS – 2009

iPhone 3GS में तीन मेगापिक्सल का कैमरा लगा था और यह 30 फ्रेम्स पर सेकंड की रफ्तार से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता था। इसके साथ ही इसे वॉइस कमांड्स से कंट्रोल करना भी आसान हो गया था। 

iPhone 4 – 2010

Retina Display
Front-facing camera for FaceTime
Stainless steel and glass design
Antenna design (external antenna)
iPhone 4 unboxed

आईफोन 4 में एप्पल ने पहली बार रेटिना डिस्प्ले इंट्रोड्यूस किया था। जिसमें पिक्सल्स की संख्या ज्यादा थी और स्क्रीन पर पिक्चर क्वालिटी भी बेहतर दिखाई देती थी। एप्पल ने इस फोन को बनाने के लिए पहली बार स्टेनलेस स्टील और ग्लास का उपयोग किया था। 

iPhone 4S – 2011

Siri voice assistant
Improved camera and 1080p video recording
Dual-core A5 chip

Siri यानी एप्पल की वॉइस असिस्टेंट को पहली बार आईफोन 4S में ही इंट्रोड्यूस किया गया था। सीरी वौइस् कमांड्स ज्यादा बेहतर समझ सकती थी और उनका जवाब भी नेचुरल लैंग्वेज में हीं होता था।

इसमें 1080 पिक्सल्स पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने की भी काबिलियत थी। इसके साथ इसमें डुअल कोर A5 चिप लगा था। 

iPhone 5 – 2012

Larger 4-inch Retina Display
Lightning connector
Slimmer and lighter design
LTE support

इस फोन में ऐपल ने पहली बार 4 इंच की रेटिना डिस्प्ले को इंट्रोड्यूस किया था। एप्पल फोन में लगे लाइटनिंग कनेक्टर की बात करें तो वह भी पहली बार इसी फोन में देखने को मिला था। लाइटिंग कनेक्टर एप्पल का प्रोप्राइटरी चार्जिंग पोर्ट था जिस से फ़ोन को चार्ज किया जाता था और डाटा केबल कनेक्ट किया जा सकता था।

इसके साथ-साथ इसमें 4G का सपोर्ट भी मौजूद था। 

iPhone 5S and iPhone 5C – 2013

iPhone 5S

इस फोन में ऐपल ने पहली बार टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर को इंट्रोड्यूस किया था जो फोन को अनलॉक करने के साथ-साथ एप्पल की ऐप्स और वेबसाइट पर ऑथेंटिकेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था। 

इसके अलावा आईफोन 5C की बात करें तो एप्पल ने पहली बार आईफोन को अलग-अलग रंगों के बैक कवर में लॉन्च किया था। 

iPhone 6 and iPhone 6 Plus – 2014

Larger screen sizes (4.7 inches and 5.5 inches)
Slimmer design
A8 chip with M8 motion coprocessor
iPhone 6

आईफोन के इस संस्करण में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिले थे। लेकिन स्क्रीन साइज को थोड़ा बड़ा किया गया था। और फोन को थोड़ा पतला भी बनाया गया था। 

iPhone 6S and iPhone 6S Plus – 2015

3D Touch (pressure-sensitive display)
12MP rear camera, 4K video recording
A9 chip
iPhone 6S

3D टच की बात करें तो सबसे पहले यह iPhone 6S Plus फोन में देखने को मिला था। 3D Touch में स्क्रीन को हल्का या ज्यादा दबाने पर आपका फ़ोन अलग-अलग रिस्पांस देता था। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद था जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती थी। 

iPhone SE (1st generation) – 2016

iPhone SE first version

इस फोन का डिजाइन आईफोन 5S से मिलता जुलता था और इसमें पहली बार A9 चिप  का इस्तेमाल किया गया था। Touch ID फिंगरप्रिंट सेंसर में भी थोड़े सुधार किए गए थे। 

iPhone 7 and iPhone 7 Plus – 2016

Water and dust resistance
Removal of headphone jack
Dual-camera system on iPhone 7 Plus
A10 Fusion chip
iPhone 7

इस फोन की बात करें तो एप्पल ने पहली बार इस फोन से 3.5 mm का हेडफोन जैक हटा दिया था, जिसकी कुछ लोगों ने काफी आलोचना भी की थी।  इस फोन में एप्पल ने अपना प्रोपराइटरी हेडफोन इंट्रोड्यूस किया था जिसे फोन की लाइटनिंग कनेक्टर में ही जोड़ा जा सकता था। 

इसके साथ-साथ ड्यूल कैमरा भी पहली बार इसी फोन में देखने को मिला था। 

iPhone 8 and iPhone 8 Plus – 2017

Glass back for wireless charging
True Tone display
A11 Bionic chip
iPhone 8

इस फोन में ऐपल ने पहली बार वायरलेस चार्जिंग की फैसिलिटी प्रोवाइड की थी। साथ-साथ इसमें ट्रू टोन डिस्प्ले भी लगा था

iPhone X – 2017

Edge-to-edge Super Retina OLED display
Face ID facial recognition
Removal of the home button
Stainless steel frame
iPhone X

इस फोन के लॉन्च के साथ एप्पल आईफोन को बाजार में आए 10 साल पूरे हो चुके थे। 

यह पहला iPhone था जिसमें एप्पल ने पहली बार OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया था। जिसका रेजोल्यूशन 1125 x 2436 (458 PPI) था और इसमें 5 इंच का स्क्रीन लगा हुआ था। फेस आईडी यानी फैसियल रिकॉग्निशन भी इसी फोन में लॉन्च किया गया था। 

इसके साथ-साथ एप्पल ने इस फोन से फिजिकल होम बटन निकाल दिया था और अब फोन पर सामने आपको केवल स्क्रीन देखने को मिलती थी। 

iPhone XS and iPhone XS Max, iPhone XR – 2018

Gold color option
Smart HDR for photos
A12 Bionic chip
Liquid Retina display
Single-lens rear camera
Colorful design options

आईफोन एक्स के लॉन्च के साथ एप्पल ने बेज़ेल लेस डिजाइन को पूरी तरह से अपना लिया था। एप्पल एक्स सीरीज के आगे आने वाले सभी फ़ोन्स में बेज़ेल लेस्स डिजाइन को बरक़रार रखा गया। 

iPhone 11, iPhone 11 Pro and iPhone 11 Pro Max – 2019

Ultra-Wide camera
Night mode
A13 Bionic chip
Triple-camera system with Ultra-Wide, Wide, and Telephoto lenses
Super Retina XDR display
Improved water resistance
iPhone 11 Pro Max

iPhone 11 प्रो एंड प्रो मैक्स में पहली बार ट्रिपल कैमरा का इस्तेमाल किया गया था। कैमरा और फोट क्वालिटी में भी काफी सुधार किया गया था। 

iPhone SE (2nd generation) – 2020

Design similar to iPhone 8 with upgraded internals
A13 Bionic chip, Touch ID

इसका डिज़ाइन iPhone 8 से काफी मिलता जुलता था पर हार्डवेयर में थोड़ा सुधार किया गया था।

iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, and iPhone 12 Pro Max – 2020

5G connectivity
Ceramic Shield front cover
MagSafe for wireless charging and accessories
A14 Bionic chip

5G Cellular Network को इसी फ़ोन में पहली बार इंट्रोड्यूस किया गया था। फोन की ग्लास कवर को बनाने के लिए सेरेमिक शील्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था। इसके साथ-साथ मैग सेफ वायरलेस चार्जिंग भी इंट्रोड्यूस किया गया था। 

iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, and iPhone 13 Pro Max – 2021

iPhone 13 image
Cinematic mode for video recording
A15 Bionic chip
ProMotion display with a 120Hz refresh rate (Pro models)
Improved camera features, including Photographic Styles (Pro models)

iPhone 13 में पहली बार अल्पाइन ग्रीन कलर वैरिएंट को लॉन्च किया गया था। आईफोन 13 प्रो में 6.1 इंच का प्रो मोशन OLED डिस्प्ले दिया गया था।

iPhone SE  March, 2022

इस फोन का डिजाइन एप्पल की 2020 में लॉन्च की गई आईफोन से मिलता जुलता था। इसमें एल्युमीनियम से बने बॉडी के साथ ग्लास लेयर वाला बैक कवर लगा था। 

iPhone 14  September  2022

iPhone 14 Pro Max

आईफोन 14 को पांच रंगों के वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसमें 6 कोर वाला A15 बायोनिक प्रोसेसर लगा था। इसके साथ-साथ इसमें 60 फ्रेम्स पर सेकंड की रफ्तार पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती थी। 

iPhone 15  September  2023

iPhone 15

iPhone 15 और iPhone 15 प्लस का डिजाइन भी आईफोन 14 से काफी मिलता-जुलता है। डिजाइन में भी कोई खास इंप्रूवमेंट नहीं किया गया है।

iPhone 15 प्रो वर्जन में पहली बार माइक्रो यूएसबी 3 सपोर्ट दिया गया है और Apple का कहना है की उसने इसकी बॉडी को बनाने के लिए टाइटेनियम की धातु का प्रयोग किया है। iPhone 15 Pro की कीमत लगभग 1 लाख 30 हज़ार है।