Internet

स्नैपचैट पर मजाक में भेजा गया मैसेज पड़ गया भारी, फाइटर जेट पीछे पड़े और देना पड़ सकता है 1,17,500 यूरो का जुर्माना

aditya verma plane detain arrest british

ब्रिटिश नागरिक आदित्य वर्मा को स्नैपचैट पर किया गया एक मजाक इतना भारी पड़ेगा इसकी कल्पना शायद उन्होंने ने भी नहीं की होगी। दरअसल 18 वर्षीय यह स्टूडेंट जुलाई 2022 में लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से प्लेन द्वारा स्पेन के एक आइलैंड मेनोर्का की यात्रा पर जा रहा था। 

आदित्य ने ये मैसेज एयरपोर्ट का पब्लिक wi-fi यूज़ करके अपने स्नैपचैट द्वारा अपने कुछ दोस्तों के साथ शेयर किया था। असल में मैसेज उन्होंने ने अंग्रेजी में भेजा था और उसमे कुछ ऐसा लिखा था। 

“On my way to blow up the plane (I’m a member of the Taliban).”

मैं इस प्लेन को उड़ाने जा रहा हूँ (मैं तालिबान का एक सदस्य हूँ।)

इस तरह का मैसेज भेजने से पहले आदित्य के मन में क्या चल रहा था ये वो हीं जानते होंगे पर इसका जितना बड़ा खामियाज़ा उनको आगे भुगतना पड़ा, उसका अंदाज़ा आदित्य सपने में भी नहीं लगा पाए होंगे। 

उनका मैसेज क्योंकि एयरपोर्ट का पब्लिक Wi-Fi इस्तेमाल करके भेजा गया था इसलिए एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने इसे तुरंत ट्रैक कर लिया। मैसेज स्नैपचैट ऍप का इस्तेमाल करके भेजा गया था। स्नैपचैट में आपके वीडियोस और तस्वीरें भले हीं एन्क्रिप्टेड होते हैं परन्तु टेक्स्ट यानि कुछ लिख कर भेजा गया मैसेज पढ़ा जा सकता है। 

मैसेज के ट्रैक होने तक आदित्य विमान में बैठ कर स्पेन के आइलैंड मेनोर्का के लिए रवाना हो चूका था। इसलिए ब्रिटिश अथॉरिटीज ने तुरंत इसकी जानकारी स्पेन के अथॉरिटीज को दे दी और बताया की आदित्य किसी आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं। 

एक F-18 लड़ाकू विमान

स्पेन की अथॉरिटीज हरकत में आयीं और वहां के एयरफोर्स ने अपने दो F-18 लड़ाकू विमान आदित्य के प्लेन के पीछे लगा दिए। क्योंकि उस वक़्त प्लेन समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहा था, इसलिए उसे लैंड नहीं करवाया जा सकता था। 

लेकिन प्लेन के पायलट और क्रू को ये हिदायत दी गयी थी की वो किसी भी यात्री को बिना कुछ बताये प्लेन को जल्दी से जल्दी लैंड करें। 

इसके बाद क्या कार्यवाही हुई आदित्य पर 

आदित्य के उतरने के तुरंत बाद उन्हें डिटेन कर लिया गया और उनकी तलाशी लेने के बाद उनके फ़ोन और सामान को भी जब्त कर लिया गया। 

उनसे जब ये पूछा गया की उन्होंने ने यह मैसेज क्यों भेजा था तो उन्होंने ने इसे महज एक मजाक बताया जो उन्होंने अपने दोस्तों के साथ किया था। 

इसके बाद उन्हें अपने देश वापस भेज दिया गया लेकिन वहां भी उनकी मुसीबतें ख़तम नहीं होने वाली थीं। इंग्लैंड की अथॉरिटीज ने भी उन्हें पूछ ताछ के लिए डिटेन कर लिया। 

आदित्य से जब पूछा गया की ऐसा मजाक उन्होंने क्यों किया तो उनका कहना था की भारतीय मूल के होने के कारण वो रंगभेद का शिकार बचपन से होते आये हैं। लेकिन समय के साथ वो अपने दोस्तों के इस वर्ताव को मजाक में लेना सीख गए थे और इस तरह का मजाक वो अक्सर अपने दोस्तों के साथ करते रहते थे। 

लेकिन इस बार इस मजाक को वो गलत जगह और गलत समय पर कर गए जिसका नुक्सान उन्हें अब उठाना पड़ रहा है। 

पर आपको बता दें की वहां की ऑथॉरिटिस, उनके इस जवाब से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और उन पर अभी भी केस चल रहा है और उनके पास्ट और ऑनलाइन एक्टिविटी की भी जांच की जा रही है। 

दोषी पाए जाने पर उनको 22,500 यूरो यानि करीबन 21 लाख भारतीय रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। 

साथ हीं स्पेन के डिफेन्स मिनिस्ट्री और एयरफोर्स भी उनसे 95,000 यूरो का हर्जाना मांग रही है। उनका कहना है की आदित्य के इस मजाक के कारण जो फाइटर जेट लगाए गए थे और जो स्पेनिश एयरफोर्स को अलर्ट पर रखा गया था उसका नुक्सान भी आदित्य को भरना पड़ेगा। 

तो अंत में हम यही कहना चाहेंगे की भले हीं मैसेज ऍप बनाने वाली कंपनी कुछ भी दावा करे की आपके मैसेज आपके अलावा कोई और नहीं पढ़ रहा है, आप मुझसे अधिक समझदार हैं। तो इस तरह का मैसेज भूलकर मजाक में भी न भेजें खासकर तब जब आप भारतीय मूल के व्यक्ति हैं।