यदि आप साइंस फिक्शन मूवीज के फैन हैं तो मेरा मानना गलत नहीं होगा कि आप इन फिल्मों के लिए हॉलीवुड पर ही आश्रित है। क्योंकि बॉलीवुड की साइंस फिक्शन मूवीज की बात करें तो वह साइंस फिक्शन कम और कॉमेडी मूवीज ज्यादा नजर आती हैं।
इसके अलावा एक साइंस फिक्शन मूवी में CGI और कंप्यूटर जनरेटेड मोशन ग्रैफिक्स का भी इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। बॉलीवुड फिल्मों में किस स्तर की मोशन ग्रैफिक्स का इस्तेमाल होता है यह आप मुझसे ज्यादा बेहतर जानते हैं। इसके अलावा स्टोरी लाइन और सिनेमैटोग्राफी में भी कोई खास दम नहीं होता।
बॉलीवुड की ज्यादातर साइंस फिक्शन मूवीज एक खास उम्र के वर्ग यानि टीन्स और बच्चों को टारगेट करके बनाई जाती हैं जो मेरे और आपके जैसे एडल्ट ऑडियंस को शायद ना पसंद आए।
इसलिए आज हमने हॉलीवुड की कुछ साइंस फिक्शन मूवीज की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कहानी तो आपको बढ़िया मिलेगी ही मिलेगी साथ-साथ में इनके सिनेमैटोग्राफी और कंप्यूटर जेनरेटेड ग्राफिक्स की क्वालिटी भी टॉप नौच होती है। हो सकता है की इस लिस्ट में मौजूद कुछ मूवीस को आप पहले ही देख चुके होंगे, लेकिन फिर भी इस पर एक बार नज़र डाल लीजिये, क्या पता आपको अगली बार देखने के लिए एक मूवी मिल जाए।
और हाँ हमने इन मूवीज के डिस्क्रिप्शन या रिव्यु में कोई स्पॉइलर्स नहीं दिए हैं। इसलिए आप निश्चिंत हो कर आगे पढ़ें।
The Moon (2009)
Director: | Duncan Jones |
Lead Actors | Sam Rockwell |
द मून की बात करें तो इस मूवी है में एक अकेले एस्ट्रोनॉट को चांद पर हीलियम 3 की माइनिंग के लिए भेजा जाता है। मूवी की सेटिंग भविष्य में तब की दिखाई गयी है जब धरती पर एनर्जी के सारे संसाधन समाप्त हो चुके हैं और चाँद पर मौजूद हीलियम 3 को माइन करके धरती पर भेजने का काम उस अकेले एस्ट्रोनाट को दिया जाता है। उस समय वह चांद पर अकेला इंसान होता है और उसकी मदद के लिए और उस से बात करने के लिए माइनिंग कंपनी द्वारा बनाया गया केवल एक AI असिस्टेंट कंप्यूटर हीं होता है।
मूवी के शुरुआत में हीं दिखाया जाता है की उसके चाँद पर तीन साल पूरे होने को हैं। वह कुछ हीं दिनों में धरती पर अपने परिवार के पास हमेशा के लिए वापस लौटने वाला है। लेकिन अभी चाँद पर उसके कुछ महीने बाकी हैं। चाँद पर माइनिंग के लिए वो अपने रोबोटिक गाड़ियों और डिगर का इस्तेमाल करता है और रोज़ हीलियम 3 इकठ्ठा करने के बाद धरती पर भेज देता है।
लेकिन फिर धरती पर वापस लौटने से पहले हीं वह एक रहस्यमय बीमारी का शिकार हो जाता है। इसके साथ साथ उसे अपने मून स्टेशन पर एक छुपा हुआ तहखाना भी मिलता है जिसमें कुछ ऐसा रखा होता है जिसे देख कर उसके होश उड़ जाते हैं।
Back to the Future (1985)
Director: Robert Zemeckis
Lead Actor: Michael J. Fox
1985 में रिलीज हुई इस मूवी को हॉलीवुड की एक क्लासिक साइंस फिक्शन मूवी माना जाता है। इसकी कहानी का मुक्य किरदार मार्टी मैकफ्लाई अपने मोहल्ले में मौजूद एक पागल वैज्ञानिक द्वारा बनाए गए टाइम मशीन की सहायता से बीते हुए समय में चला जाता है।
वैज्ञानिक ने टाइम मशीन को बनाने के लिए प्लूटोनियम का इस्तेमाल किया था जिसे वह लीबिया के कुछ टेररिस्ट से चुरा कर लाया था। उनका पैसा न चुकाने के कारण वे उसकी हत्या कर देते हैं। लेकिन मार्टी इस दौरान पास्ट में चला जाता है। उसके पास अब वापस आने के लिए प्लूटोनियम भी नहीं बचा होता है।
अब उसके पास वैज्ञानिक के पास्ट स्वरुप के पास मदद मांगने जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता। उसके पास पहुंचने पर वैज्ञानिक उसे यह भी बताता है की पास्ट में आकर मार्टी ने गलती कर दी है क्योंकि मार्टी पास्ट में जहाँ आया है, वहां वो अभी तक एक्सिस्ट भी नहीं करता है। यहाँ तक की उसके माता पिता की शादी भी नहीं हुई थी और मार्टी जन्मा भी नहीं था।
वैज्ञानिक के पास्ट स्वरुप से उसे यह भी पता चलता है की उसे अपने माता पिता जो की एक दूसरे से अनजान थे, उनको भी मिलाना पड़ेगा अन्यथा वो भविष्य में कभी वापस नहीं लौट सकेगा।
Alien (1979)
Director: Ridley Scott
Lead Actor: Sigourney Weaver
इस मूवी को बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए अकाडमी अवार्ड यानी ऑस्कर मिला था। 2008 में अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट ने इसे अब तक की सबसे बेस्ट साइंस फिल्मों में से एक माना था। इसके स्पेशल इफेक्ट्स को आप आज की बनाई गई किसी साइंस फिक्शन मूवी से कंपेयर कर सकते हैं। उस समय इस लेवल के विजुअल इफेक्ट्स की साइंस फिक्शन मूवी को बनाना लगभग असंभव माना जाता था।
मूवी के प्लॉट की बात करें तो Nostromo नाम की एक स्पेसशिप में मौजूद कुछ एस्ट्रोनॉट्स को एक एस्टेरॉइड पर मौजूद एक स्पेसशिप से कुछ डिस्ट्रेस सिग्नल मिलता है। स्पेसशिप में पहुंचने के बाद उनको हजारों की संख्या में किसी एलियन जीव के अंडे मिलते हैं।
उनमे से एक एस्ट्रोनॉट केन पर एक एलियन जीव हमला भी करता है। जिसके बाद सभी लोग केन को लेकर अपने यान नोस्ट्रोमो पर वापस लौट आते हैं पर आगे केन और बाकि के क्रू मेंबर्स के साथ कुछ ऐसा घटित होता है जिसे देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
Minority Report (2002)
Director: Steven Spielberg
Lead Actor: Tom Cruise
स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी में टॉम क्रूज ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस मूवी में टॉम क्रूज़ एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है जो भविष्य में होने वाले अपराधों को होने से पहले ही उन्हें रोकने के लिए भेजा जाता है।
भविष्य में होने वाले अपराध की जानकारी उन्हें तीन साइकिक व्यक्तियों से मिलती है जिनके दिमाग को उन्होंने एक कंप्यूटर से जोड़ रखा होता है। इन व्यक्तियों को वह PRECOGS कहते हैं जो उस शहर में होने वाले हर अपराध को घटित होने से पहले ही अपने सपने में देख लेते हैं।
लेकिन फिर एक समय आता है जब PRECOGS यह देखते हैं की इस बार कोई और नहीं बल्कि टॉम क्रूज का किरदार हीं किसी की हत्या करने वाला है। टॉम क्रूज का किरदार स्वयं इस बात को जानकार हैरान हो जाता है। लेकिन टॉम क्रूज के किरदार को अब पुलिस से भागने के साथ साथ इस मशीन की जड़ तक भी जाना होता है।
Gravity (2013)
Director: Alfonso Cuarón
Lead Actors: Sandra Bullock, George Clooney
जी हां यह वही मूवी है जिसका उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री मोदी इसरो के स्पेस मिशनस के संदर्भ में देते रहते हैं। धरती की ऑर्बिट में अपने स्पेस शटल के बर्बाद हो जाने के बाद दो एस्ट्रोनॉट धरती पर लौटने के लिए क्या-क्या करते हैं वह आपको इस मूवी में दिखाया गया है।
इस मूवी के बजट की बात करें तो वह लगभग 10 करोड अमेरिकी डॉलर थी। यदि इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो लगभग 800 करोड रुपए होते हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की बात करें तो इसने अभी तक पूरी दुनिया में लगभग 730 मिलियन अमेरिकन डॉलर कमाए हैं ।
Passengers (2016)
Director: Morten Tyldum
Lead Actors: Jennifer Lawrence, Chris Pratt
पेसेजंर्स मूवी 2016 में रिलीज हुई थी अपने प्लॉट के साथ-साथ अपने सेट डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी के लिए भी काफी सराही गई थी। मूवी की कहानी की बात करें तो इसमें धरती से चला एक यान कुछ मनुष्यों को लेकर दूसरे ग्रह पर जा रहा होता है। इन मनुष्यों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें एक स्लीपिंग पौड में रखा जाता है।
जिसमें वह डीप स्लीप की अवस्था में होते हैं। यह यात्रा 100 सालों से भी अधिक समय तक चलने वाली होती है। लेकिन एक स्लीपिंग पौड में कुछ खराबी हो जाने के कारण एक व्यक्ति समय से 90 साल पहले ही जाग जाता है।
बाकी कोई स्लीपिंग पौड खाली न होने के कारण वह वापस नहीं सो सकता है। अपने अकेलेपन और तन्हाई को दूर करने के लिए वो अपनी एक हम उम्र महिला को नींद से जगाता है।
Edge of Tomorrow (2014)
Director: Doug Liman
Lead Actors: Tom Cruise, Emily Blunt
इस मूवी में टॉम क्रूज मुख्य भूमिका में है। धरती पर कुछ एलियंस ने आक्रमण कर दिया है। और उनसे लड़ने के लिए कुछ नौसीखिए सैनिकों को भी भेजा जाता है। टॉम क्रूज का किरदार केज भी ऐसे ही एक सैनिक में से एक होता है।
लड़ाई में पहुंचने के कुछ देर बाद ही टॉम क्रूज के किरदार पर एक एलियन हमला करता है और टॉम क्रूज़ के किरदार केज की मौत हो जाती है। टॉम क्रूज़ के किरदार का इतनी जल्दी मर जाना आपको शायद अजीब लग सकता है लेकिन जब आप इस मूवी को देखेंगे तो शायद आपको यह इतना अजीब ना लगे।
इस मूवी में इस्तेमाल की गई कंप्यूटर ग्राफिक्स अव्वल दर्जे की हैं। आपको मूवी देख कर यह एहसास हो सकता है जैसे आप कोई कंप्यूटर गेम खेल रहें हैं। टॉम क्रूज के साथ-साथ आपको Collin Ferrel और एमिली ब्लंट भी मुख्य भूमिका में देखने को मिल जाएंगे।
War of the Worlds (2005)
Director: Steven Spielberg
Lead Actor: Tom Cruise
वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस भी माइनॉरिटी रिपोर्ट की तरह स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा बनाई गई मूवी है। इसके साथ-साथ मुख्य किरदार में भी टॉम क्रूज़ ही देखने को मिलते हैं। एलियन हमला होने के बाद टॉम क्रूज अपने बेटे और बेटी के साथ एलियंस की नज़रों से छुपते और बचते नज़र आते हैं।
एलियंस के विमान जिन्हें Tripod भी कहा जाता है, वो इंसानो को देखते हीं या तो उन्हें ख़त्म कर देते हैं या अपने यान में खींच लेते हैं।
वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस एच जी वेल्स की इसी नाम की एक नौवल का अडैप्टेशन है लेकिन मूवी की कहानी में थोड़ा फेर बदल किया गया है।
Oblivion (2013)
Director: Joseph Kosinski
Lead Actor: Tom Cruise, Morgan Freeman, Olga Kurylenko
मूवी साल 2077 में सेट है जहां पर एलियंस ने धरती पर हमला करके सब कुछ बर्बाद कर दिया है। इस जंग में इंसान जीत तो जाते हैं पर एलियंस से बचने के लिए नुक्लिएर यानि परमाणु बम का प्रयोग करना पड़ता है और धरती रहने लायक नहीं बचती है।
जैक और विक्टोरिया धरती पर आखरी इंसान बचे हैं और बाकि के मनुष्यों को शनि ग्रह के चाँद टाइटन पर भेज दिया गया है। उन दोनों को धरती पर लगे फ्यूज़न रिएक्टर्स की देख रेख के लिए छोड़ा गया है। ये फ्यूज़न रिएक्टर समुद्र के पानी से एनर्जी बनाते हैं जिसका इस्तेमाल मनुष्य टाइटन पर करते हैं।
लेकिन जैक और विक्टोरिया को अपना पहले का जीवन और अतीत बिलकुल भी याद नहीं है। जैक के दिमाग से सब मेमोरीज तो गायब हैं पर अब भी उसे एक ख्याल रात को नींद से जगाता रहता है।
The Martian (2015)
Director: Ridley Scott
Lead Actor: Matt Damon, Jessica Chastain, Chewtel Ejiofor, Kate Mara, Sebastian Stan, Micahel Pena
इस मूवी को अब तक की सबसे एक्यूरेट साइंस फिक्शन मूवीज में से एक माना जाता है। द मार्शियन में मैट डेमन मुख्य भूमिका में हैं। कहानी में कुछ एस्ट्रोनॉट धरती से मार्स पर पहुंचे हुए हैं और वहां पर एक छोटी सी कॉलोनी भी बना रखी है।
लेकिन एक भयानक तूफ़ान आता है और उन्हें मार्स से वापस लौटना पड़ता है। तूफ़ान से बचने के चक्कर में वे अपने एक साथी मार्क वाटणी यानि मैट डेमन के किरदार को मार्स पर हीं छोड़ आते हैं। मैट डेमन के पास कुछ दिनों का हीं खाना पानी बाकि होता है। इसके अलावा उनके कम्युनिकेशन इक्विपमेंट भी काम नहीं कर रहे होते हैं।
कुछ हीं दिनों में मार्क वाटणी का खाना और पानी दोनों ख़तम हो जाता है। और अपना पेट भरने के लिए वो मार्स पर आलू भी उगाना सुरु कर देते हैं। पानी के लिए वो मार्स के वातावरण में मौजूद पानी का इस्तेमाल करते हैं। और खाद के लिए स्वयं के मल का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन यह ज़िन्दगी भी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली थी, उधर उनके साथी भी उनको बचाने के प्लान बना रहे होते हैं। साथ हीं उन्हें यह भी डिसाईड करना होता है की वो धरती पर वापस जाएँ या मार्स पर मार्क को बचाने वापस लौटें और इसमें कितना अतिरिक्त फ्यूल लगेगा, जो उनके पास नहीं था।
Inception (2010)
Director: Christopher Nolan
Lead Actor: Leonardo DiCaprio
इंसेप्शन हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की और हॉलीवुड की अब तक की बेस्ट साइंस फिक्शन मूवीज में से एक गिनी जाती है। यदि आपने अब तक ये मूवी नहीं देखी तो आप जरूर कुछ मिस कर रहे हैं। मूवी का कांसेप्ट कुछ ऐसा है की कुछ व्यक्ति किसी दुसरे व्यक्ति के सपनो में अपने आप को शामिल कर सकते हैं। और सपना देखने वाला व्यक्ति इस बात का बिलकुल भी एहसास नहीं कर सकता है।
किसी व्यक्ति के सपने में जाकर आप उसके दिमाग से खेल सकते हैं और आप उससे कुछ ऐसा करवा सकते हैं या उसे कुछ ऐसा दिखा सकते हैं जिसे असल दुनिया में कर पाना बिलकुल संभव नहीं है। सपनों की दुनिया में असल जिंदगी और फिजिक्स के नियम दोनों हीं काम नहीं करते हैं। किसी भी नियम को अपनी जरूरत के हिसाब से तोड़ा या मरोड़ा जा सकता है।
इस मूवी की सिनेमेटोग्राफी और विज़ुअल्स हीं अकेले आपको अचंभित कर देने के लिए काफी हैं। इसके अलावा लिओनार्डो डीकैप्रिओ और सिल्लिअन मर्फी की एक्टिंग का कोई मुकाबला नहीं है।
The Matrix (1999)
Directors: Lana Wachowski, Lilly Wachowski
Lead Actors: Keanu Reeves, Laurence Fishburne, Carrie-Anne Moss
द मैट्रिक्स मूवी ने जिस कांसेप्ट को प्रेजेंट किया था वो कांसेप्ट मूवीज की दुनिया में उस से पहले कोई मूवी लेकर नहीं आई थी। मूवी के डायरेक्टर वाचोव्स्की ब्रदर्स (अब इन्हें वाचोव्स्की सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है ) ईस्टर्न और भारतीय फिलॉसोफी से काफी प्रभावित थे जिसकी थोड़ी बहोत झलक आपको मूवी में देखने मिलेगी। मैट्रिक्स मूवी वैसे तो तीन मूवीज की एक श्रृंखला है पर पहली मूवी अपना एक अलग ही मुकाम बना चुकी है।
मूवी की कहानी ब्रेन इन अ जार और सिमुलेशन वर्ल्ड जैसे साइंटिफिक कांसेप्ट के ऊपर बनाई गयी थी। कीनू रीव्स का करैक्टर निओ कुछ लोगों से मिलता है जो उसे दुनिया के एक ऐसे सच से अवगत कराते हैं जो उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देती है। उसे पता चलता है की वो जिस दुनिया से भली भाँती परिचित था वो केवल एक भ्रम थी और असल दुनिया अब तक उसके नज़रों से छुपी हुई थी।
Arrival (2016)
Director: Denis Villeneuve
Lead Actor: Amy Adams, Jeremy Renner, Forest Whitaker
अराइवल एक साइंस फिक्शन मूवी तो है पर यह भी साइंस को सही और एक्यूरेट तरीके से पेश करने की कोशिश करती है। आम धारना के उलट इस मूवी में दिखाया गया है की दूसरे ग्रहों के जीव धरती पर केवल उत्पात मचाने के इरादे से हीं नहीं आएंगे। हो सकता है की उनका इरादा नेक भी हो।
इस मूवी में भी एलियंस धरती पर आ तो जाते हैं पर महीनों तक उनका विमान हवा में लटका होता है। वह इंसानो से कोई संपर्क करने की कोशिश भी नहीं करते। उनका इरादा क्या है और उनसे बात कैसे की जाए इसके लिए वैज्ञानिकों, फिजिसिस्ट और गणितज्ञों की टीम तैयार की जाती है। लेकिन फिर भी उनकी भाषा को समझ पाना आसान नहीं होता।
साथ हीं यह भी समझना मुश्किल होता है कि वो धरती पर क्यों आये हैं और वो मनुष्यों से चाहते क्या हैं।
Interstellar (2014)
Director: Christopher Nolan
Lead Actors: Matthew McConaughey, Anne Hathaway
इंटरस्टेलर क्रिस्टोफेर नोलन की सबसे ज्यादा चर्चित और IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली साइंस फिक्शन मूवी है। मूवी में टाइम ट्रेवल और आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी को आधार बनाकर कहानी को तैयार किया गया है।
धरती पर पानी के कमी, सूखे और बिमारियों के कारण सभी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और अब धरती पर खेती करना संभव नहीं है। वैज्ञानिक चाहते हैं की इंसानो को धरती से कहीं दूर किसी दुसरे ग्रह पर बसाया जाए।
मैथ्यू मक्कोनौघे का किरदार न चाहते हुए भी अपनी बेटी और बेटे को धरती पर छोड़ कर एक ऐसी स्पेस यात्रा पर जाता है जिसके बारे में उसे कुछ पता नहीं होता। वहीँ उसकी बेटी के कमरे में कुछ अजीब हरकतें होती रहती हैं जिसका जवाब उसे तब मिलता है जब उसके पिता को धरती से गए 30 साल गुजर जाते हैं।
Tenet (2020)
Director: Christopher Nolan
Lead Actors: John David Washington, Robert Pattinson, Dimple Kapadia
क्रिस्टोफर नोलन की इस मूवी को एक बार देखकर समझ पाना आसान नहीं है। मंझे हुए साइंस फिक्शन ऑडियंस भी इस मूवी को डिकोड नहीं कर पाए हैं। मूवी की कहानी में टाइम ट्रैवल का कुछ ऐसा ताना बाना बुना गया है की आपको यह पता हीं नहीं चलता की आप फिल्म के शुरुआत को देख रहें हैं या इसके अंत को।
डेन्ज़ेल वाशिंगटन के बेटे जॉन वाशिंगटन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। रोबर्ट पैटिन्सन ने भी इस फिल्म में काफी उम्दा अभिनय किया है। यदि आप इस मूवी के बारे में कुछ नहीं जानते तो आप इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाडिया को देख कर थोड़ा हैरान हो सकते हैं। उन्होंने इस मूवी में एक अच्छा खासा किरदार निभाया है।
मूवी में इन्वर्सन का कांसेप्ट दिखाया गया है जिसमें भविष्य में घटने वाली घटनाएं वर्तमान को प्रभावित करती हैं।